Ahoi Ashtami is an important festival, especially for Mothers as they use to observe fast on this day for the well being of their children. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji giving few significant astro tips on this day to ensure the happiness and prosperity. Watch the video to know more.
संतान की जीवन में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहे इसके लिए माताएं अहोई अष्टमी का व्रत रखती हैं। निसंतान महिलाएं भी इस दिन संतान प्राप्ति के लिए अहोई अष्टमी का व्रत करती हैं। अहोई अष्टमी का पर्व हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। इस दिन माता पार्वती के अहोई स्वरूप की पूजा की जाती है। निसंतान माताएं इस दिन व्रत करके संतान प्राप्ति की कामना करती हैं। आइए आचार्य अजय द्विवेदी से जानते हैं इस दिन से जुड़े कुछ सरल उपाय...